खनन जोन हुआ छावनी में तब्दील–एसडीएम व सीओ ने किया खनन जोन का दौरा- खनन माफिया भूमिगत. बेहट तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है–खनन कारोबारी रात के अंधेरे में धरती का सीना छलनी करने में लगे है–जिसकी खबरे न्यूज़ परिक्रमा पर वायरल होने के बाद और जिलाधिकारी मनीष बंसल की सख्ती के चलते खनन जोन छावनी में तब्दील हो गया है-अवैध खनन को रोकने के लिए बेहट एसडीएम मानवेंद्र सिंह व सीओ अभितेश कुमार ने पुलिस बल के साथ खनन जोन का दौरा किया–जिलाधिकारी मनीष बंसल लगातार अवैध खनन के कारोबार को बंद करने के लिए सख्त नजर आ रहे है- इसी का नतीजा है कि खनन जोन में लगातार पुलिस की दस्तक दे रही है–जिसको अवैध खनन कारोबारी हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से रवनो की व्यवस्था कर वैध खनन दिखाने की जुगत में लगे है–वही कुछ खनन कारोबारी अपने गुर्गों के बलबूते रात के अंधेरे में धरती का सीना छलनी करने लगे है–जिसकी खबर को न्यूज परिक्रमा ने प्रमुखता से उठाया था–जिसका संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया –उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व सीओ अभितेश कुमार पुलिस के साथ खनन जोन पहुंचे और खनन जोन का दौरा किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़