
उरई मोहल्ला तुलसी नगर में सदस्यता अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा वरिष्ठ अतिथि द्वितीय नगर अध्यक्ष अमित समाधिया उपस्थित रहे। सदर विधायक ने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत वार्ड में स्थित महर्षि बाल्मीकि जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी बगैर किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है । उन्होंने बाल्मीकि समाज की मांग पर बाल्मीकि धर्मशाला की नयी ईमारत का भी बनवानें का आश्वासन दिया बड़ी संख्या में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर नगर महामंत्री जय नारायण साहू, शक्ति केन्द्र संयोजक विनोद श्रीवास्तव, कपिल चौहान टैनी, तकदीर यादव उमेश तिवारी, उपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वार्ड सभासद विपिन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्डवासियों की समस्या का समाधान हेतु हमेशा आपके साथ हूं।
अनिल कुमार ओझा ब्यूरो चीफ जिला -जालौन उरई (उ.प्र.)