G-2P164PXPE3

वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार मक्कड़ की फैक्ट्री में लाखों की चोरी, पुलिस ने नहीं उठाया फोन

सहारनपुर थाना मंडी क्षेत्र अंतर्गत हरि दर्शन मंदिर के पास स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सहारनपुर व्यापार मंडल प्रतिनिधि अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ की फैक्ट्री में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोर फैक्ट्री से लाखों रुपये की मशीनें उठाकर ले गए। हैरानी की बात यह रही कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया और वहां से डीवीआर भी उठा ले गए ताकि कोई सुराग न मिल सके।

रात्रि में ही घटना की जानकारी होते ही राजकुमार मक्कड़ ने थाना मंडी के प्रभारी निरीक्षक को उनके सरकारी सीयूजी नंबर पर छह बार कॉल किया, लेकिन न कोई फोन उठाया गया और न ही कोई वापसी कॉल आई। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनता की कॉल को प्राथमिकता दी जाए और यदि फोन मिस हो तो तुरंत वापसी कॉल की जाए।

प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही से आक्रोशित मक्कड़ ने सुबह जब निजी नंबर से कॉल कर जानकारी दी, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू हुई। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे एक युवक संदिग्ध अवस्था में गली में घूमता देखा गया था। उस वक्त भी पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। यदि समय पर कार्रवाई होती तो संभवतः आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था।

अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इनमें एक युवक काले कपड़ों में नजर आ रहा है, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है।

राजकुमार मक्कड़ इस पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करेंगे और मांग करेंगे कि सीयूजी नंबर न उठाने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment