खबर सहारनपुर से
प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर निवादा में तंबाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई
आज दिनांक 22/11/2024 को प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर निवादा विकास खंड मुजफ्फराबाद जनपद सहारनपुर में बिजेंद्र कुमार शर्मा दीपक प्र0अ0 द्वारा विधालय के बच्चों व शिक्षको रसोई माता संग तम्बाकू मुक्त युवा अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई गई इस अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाते हुए दिलाते हुए कहा कि मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों मित्रों व परिचतो को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को बीच तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा शपथ कार्यक्रम में बिजेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राकेश कुमार इन्दू रानी रेणु देवी मुनेश सैनी शिक्षक गण सन्तोष देवी सुनीता देवी,असगरी रसोई माता बालक बालिका आदि ने भाग लिया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़