खबर सहारनपुर के गंगोह से
लाला किशन चंद महाविद्यालय के छात्रों ने शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में गाड़े झंडे।
कहते हैं की पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं।
जिसके अन्दर बचपन से ही पढाई में लगन ओर हर क्षेत्र मे कुछ करने का जज्बा हों, जिसमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी हो इसी तरह की एक अद्भुत असाधारण प्रतिभा हों, जो गरीब परिवार में जन्म लेने और सिमित माध्यम होने के बावजूद भी कुछ कर दिखाने का जूनून रखता हो, ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी लाला किशन चंद महाविद्यालय के छात्र कौसर अली ने न सिर्फ़ आपने महाविद्यालय बल्कि गंगोह क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय मे चल रही विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर नाट्य प्रतियोगिता मे पूरी विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं गायन प्रतियोगिता मे वृंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता मे कीर्ति चौधरी ने द्वितीय स्थान व फलक ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़