इंदौर मनमाड रेल परि योजना को केन्द्र सरकार ने विशेष दर्जा दिया है इसमें सभी कार्य पाथमिकता के साथ पूरे किये जाएंगे
इस परियोजना के तहत भूमि अधि ग्रहण की पतिकिर्या शुरू हो गयी है इसके लिए खरगोन बड़वानी धार जिले के एस डी एम को जिम्मेदारी सोफी गई है
खरगोन बड़वानी लोक सभा सांसद और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रास्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र सिंह पटेल ने बतया की केंद्र सरकार ने रेल अधिनियम 1989 की धारा के तहत अधिसूचना का राजपत्र मे प्रकाशन कर दिया है
इसे विशेष परियोजना के तहत शामिल किया है जिससे भूमि अधि ग्रहण और अन्य काम तेजी से पूरे हो गे इन गाँवो मे होना है भूमि अधि ग्रहण
इस परियोजना के तहत सेंधवा राजपुर ठीकरी कसरावद और माहेश्वर के कई गाँवो मे भूमि अधि ग्रहण हो गा
इंदौर मनमाड रेल परियोजना 309 की लो मीटर की होंगी जिससे इसमें केंद्र सरकार ने 18हजार 36करोड़ की राशि मंजूर की है इस परियोजना के तहत 30 रेल स्टेशन बनये जायगे और घाट सक्सनमे सुरंग के साथ 300 छोटे बड़े ब्रिज बनिये जाएंगे इस परियोजना से मधय प्रदेश के इंदौर बड़वानी खरगोन और महराष्ट के धुलिया नाशिक जिले को जोड़ेगी जिससे 1000 गांव और तीस लाख लोग को फायदा मिले गा
बुयरो चीफ संजय राठौड़ जिला बड़वानी मध्य प्रदेश