आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्रमोन्नति वेतनमान, मंहगाई भत्ता एरियर भुगतान व अन्य मांगों के निराकरण की रखी मांग
गुना। आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को शुक्रवार ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में क्रमोन्नति वेतनमान निर्धारण, लंबित क्रमोन्नति आदेश और मंहगाई भत्ता एरियर भुगतान लंबित रहने व अन्य समस्याओं को डीईओ से निराकरण की मांग की।
आजाद शिक्षक संघ द्वारा डीईओ को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिले में जिन प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतनमान के आदेश जारी हो चुके हैं, उन्हें नवम्बर पेड दिसम्बर माह में क्रमोन्नति वेतनमान का निर्धारण कर वेतन भुगतान कराया जाए।
इसके साथ ही गुना, राघौगढ़ और चांचौड़ा ब्लाक और अन्य ब्लाक में शेष समस्त लोकसेवकों को जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक का चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता एरियर का भुगतान कराने का कष्ट करें। कुछ लोकसेवकों के जुलाई 2023 से फरवरी 2024 के एरियर की राशि श्रणात्मक या शून्य कर दी गई है, जबकि समान वेतनमान और समान नियुक्ति तिथि वाले अन्य लोकसेवकों को एरियर राशि का भुगतान किया गया है। अतः त्रुटि सुधार कर भुगतान कराने का कष्ट करें। वहीं शा. बालक उ. मा. वि. क 2 और बमोरी संकुल तथा शेष अन्य संकुलों में प्राथमिक शिक्षकों के 12 व 24 वर्षीय क्रमोन्नति के संशोधित आदेश जारी कराने की बात कही। संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर से जारी सूची में जिन माध्यमिक शिक्षकों को क्रमोन्नति के लिए अपात्र बताया गया है कि उनके आदेश आपके कार्यालय से ही जारी किए जाने हैं। उक्त मा. शिक्षकों के आदेश शीघ्र जारी किए जाएं। संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर से जारी सूची में जिन मा. शिक्षकों की फाइलों में कमियां बताई गई थीं, उनमें कमी पूर्ति कर दी गई है, उनके आदेश भी ग्वालियर से बमोरी, चांचौड़ा व कुछ अन्य संकुलों में कुछ लोकसेवकों को सातवें वेतनमान एरियर की पांचवीं किश्त का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। उपरोक्त मांगों के लिए पूर्व में भी संगठन द्वारा कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण कराने का कष्ट करें। मांगों का निराकरण नहीं होने की स्थिति में शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट