शरद पवार का भी किया जिक्र रामदास अठावले ने MVA को क्यों दी बधाई?:- रामदास अठावले ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है.महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर होने वाली काउटिंग में कुछ ही घंटों का समय रह गया है. शनिवार (23 नवंबर) को ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन इससे पहले ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने महारष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने एमवीए 160 सीटें जीतने के दावे पर बधाई देते हुए तंज भी कसा है.अठावले ने कहा, “मुझे लगता है कि संजय राउत का अनुमान है कि महाविकास अघाड़ी को 160-165 सीटें मिलेंगी. एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि महायुति सरकार बनाएगी, अगर उन्हें 160-165 सीटें मिलती हैं तो उन्हें सरकार बनाने का अधिकार है. हम उन्हें बधाई देते हैं, लेकिन उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि सीएम कौन होगा. वहां कांग्रेस भी सीएम बनाना चाहती है, उद्धव ठाकरे भी सीएम बनना चाहते हैंआरपीआई प्रमुख ने ये भी कहा, “एग्जिट पोल के मुताबिक महाविकास अघाड़ी में शरद पवार की पार्टी एनसीपी एसपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही हैं. लेकिन इतनी नहीं कि सरकार बना सकें. एग्जिट पोल में भी सबसे ज्यादा सीटें हमें ही मिल रही हैं और महाराष्ट्र में महायुति ही सरकार बनाएगी. महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का सवाल ही नहीं उठता है.” आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l