विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामो को लेकर कल मतगणना है

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामो को लेकर कल मतगणना है, इस संबंध में एक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिनका पालन करना अनिवार्य है,जो निम्न है:

 

▪️मतगणना परिसर में बिना पास (अधिकृत पास) के प्रवेश करना गैर कानूनी है।

 

■ परिसर में किसी प्रकार का शस्त्र, माचीस, सिगरेट, गुटखा, मोबाईल थैला आदि प्रवेश वर्जित है।

 

▪️पास (अधिकृत पास) जिस स्थान / हॉल के लिए निर्गत किया गया है,उससे भिन्न स्थान पर अनावश्यक भ्रमण न करें।

 

▪️परिसर में एक बार प्रवेश के बाद मतगणना के समाप्ति तक परिसर के अन्दर सामान्य रूप से रहना होगा।

 

▪️परिसर एवं हॉल के अन्दर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करें। ताकि विधि व्यवस्था में कोई कठिनाई न हो।

 

■ अनुपालन नहीं करने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

▪️ मतगणना परिसर में मोबाईल फोन लेकर आना वर्जित है।

 

■ हॉल के अन्दर खाना एवं पानी ले जाना वर्जित है।

Leave a Comment