यूपी में गाय को लेकर जहां धार्मिक उन्माद और बवाल हमेशा चर्चा का विषय रहता है

खबर सहारनपुर मंडल से

 

यूपी में गाय को लेकर जहां धार्मिक उन्माद और बवाल हमेशा चर्चा का विषय रहता है वहीं शामली में झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक चौधरी धर्मेंद्र सिंह ने जनवरी माह में गोद ली गई भूखी प्यासी घूम रही गाय ने आज एक बछिया को दिया जन्म दिया*

 

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बेसहारा गाय को थाने में रखा और वहीं पर उसकी स्वयं की देखभाल

 

इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र चौधरी उसके चारे-पानी से लेकर रख-रखाव की सभी जरूरतों का स्वयं रखते रहे ध्यान, उसके रहने के लिए सीमेंटेड चादरें भी यहां डलवाई गई,

 

इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस द्वारा बेसहारा गायों का पालन उन लोगों के लिए कड़ा संदेश है, जिन्होंने अपनी बूढ़ी गायों और दूसरे पशुओं को सड़क पर भटकने के लिए छोड़ दिया

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह अपने खाने-पीने का इंतजाम करते हैं, उसी तरह गाय का भी किया गया।।।

 

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment