लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी एन के जे थाना के अंतर्गत रहवासी मनोज गुप्ता की कर तू तो का उजागर उसकी मुंह बोली चाची जो कि उसे बचपन से पाल-पोस कर बड़ा की है सुने उनकी मुंह जुबानी मुझे क्या पता था कि बड़ा होकर मेरे ही सीने पर छूरा भौंकने का काम करेगा चाची को मीठी बात कर अपने जाल में फंसा कर₹50 के स्टांप में साइन करा कर लाखों रुपए की जमीन अपने और अपने साथियों के नाम कर ली और उसे जमीन को भी एक टुकड़ा बेच दिया चाची को जब पता चला जब उसकी जमीन पर बाउंड्री बाल का काम चालू हो गया चाची ने जब इसका विरोध किया तो मनोज गुप्ता के द्वारा चाची को उल्टा समझने लगा की तुमने तो यह जमीन बेच दिया है जब पता चला की यह पूत नहीं कपूत बेटा है यह अपने क्षेत्र में सबको अपना बेटा बात कर
आधा दर्जन से अधिक गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया है मनोज गुप्ता जो वर्तमान में अपने आप को नेता प्रतिपक्ष बताता है जो की हकीकत में यह पूर्व पार्षद है और इसका पेसा है अपने आप को वकील बताना और जो भी इसके विपक्ष में आता है उसके ऊपर झूठा केस बनवाने में यह माहिर है