वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मी से 5 लाख रुपये की हुई दिनदहाड़े लूट, दो बजे दोपहर कपसेठी थाना क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास की घटना
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली
वाराणसी जिला, ब्यूरो। सर्वोदय इंटर कॉलेज (कपसेठी) के पास रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर दो बजे बाइक सवार बदमाश स्वास्थ्यकर्मी से सरेराह पांच लाख रुपये लूटकर भाग निकले। भुक्तभोगी एसबीआई की कपसेठी शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। कपसेठी पुलिस घटनास्थल से लेकर बैंक तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
रसुलहा (कपसेठी) निवासी विजय पटेल घोरावल (सोनभद्र) में आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट हैं। विजय पटेल का भाई राजकुमार नार्वे में रहता है। राजकुमार ने एक रिश्तेदार से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। उधार चुकता करने के लिए राजकुमार ने रुपये भेजे थे। विजय पटेल बाइक से अपने मित्र मड़ैया निवासी दीना पटेल के साथ बैंक गया था। रुपये निकालने के बाद उन्हें झोले में रख बाइक की डिक्की में डाल दिया। उसके बाद दोनों घर लौट रहे थे।
सर्वोदय इंटर कॉलेज के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे तो फाटक बंद था। इस बीच दीना पटेल बाइक से नीचे उतर गया। तभी एक बदमाश आया और डिक्की से रुपये भरा झोला निकालने लगा। विजय पटेल ने विरोध किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और पैसे लेकर अपने साथी की बाइक से कपसेठी से कछवांरोड की ओर भाग निकला। विजय पटेल ने कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन भीड़ में बदमाश भाग निकले। सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल पहुंचे। और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
पहले से बाइक मोड़कर तैयार खड़ा था साथी
आशंका है कि बदमाश काफी देर से विजय के पीछे पड़े थे। विजय जब रेलवे फाटक पर था तभी बदमाश ने उससे रुपये छीने। कुछ दूरी पर उसका साथी बाइक उल्टी दिशा में घुमाकर मौजूद था। पैसे छीनने के बाद दोनों भाग निकले।
बैंक में चेक लगाने पर दो घंटे बाद बुलाया
पुलिस की पूछताछ में विजय पटेल ने बताया कि वह सुबह 11 बजे बैंक गये। चेक लगाया तो कैशियर ने पांच सौ के नोट न होने की बात कहकर दो घंटे बाद बुलाया। विजय पटेल दिन 100 बजे के बाद शाखा में गया तो 500-500 की गड्डियों में 5 लाख दिए।
ताबड़तोड़ वारदातें, खुलासा एक भी नहीं
कपसेठी थाना क्षेत्र में एक माह से चोरी और लूट के कई वारदात हुए लेकिन खुलासा एक भी नहीं हुआ। मां कालिका शक्तिपीठ मंदिर में तीन लाख की चोरी हो गये। गैरहा में दो, साईंपुर, भीषमपुर और मटुका में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। और पुलिस बेपरवाह है।