खबर सहारनपुर के देवबंद से
कॉंग्रेस नेता पप्पू प्रधान नकली पनीर फैक्ट्री चलाते धरे गए जिला खाद्य अधिकारी ने मारा छापा
सहारनपुर खाद्य विभाग की टीम को मिली बड़ी शानदार सफलता। विभाग ने देवबंद के गांव इमलिया के पास खेत में नकली पनीर फैक्ट्री पकड़ी, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने करीब 7 कुंतल मिलावटी पनीर और साडे 400 सौ लीटर दूध आठ सैंपल लेने के बाद नष्ट किया। मीडिया को जानकारी देते हुए DO मनोज वर्मा ने बताया कि सभी सैंपल खाद्य विभाग की टीम के द्वारा ले लिए गए हैं और फैक्ट्री को मौके पर सीज़ कर दिया गया है। फैक्ट्री का संचालन तनवीर उर्फ पप्पू प्रधान और ऋषिपाल कर रहे थे। नकली पनीर पकड़े जाने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की सहारनपुर खाद्य विभाग की टीमों ने इस समय नकली पनीर, घी, दूध आदि को पकड़ने का बड़ा अभियान जिले में चला रखा है,
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़