उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की विकासखंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

ग्राम स्वरूपपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चंद्रप्रकाश , खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा , खण्ड शिक्षा अधिकारी, सुनील राजपूत द्वारा फीता काटकर किया गया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया कहां की छात्रा यहां से जीतकर जिला एवं मंडल प्रदेश स्तर पर जाएं ।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को कहा कि हर जीत खेल का एक हिस्सा होता है किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है और खेलों का भी उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई का ,बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों वर्गों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मी 400 मी, 600मीटर, की दौड़ प्रतियोगिता कबड्डी ,खो खो, कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताओं बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया । ब्लॉक पीटीआई विजय सिंह , एवम उनकी टीम ने विभिन्न खेल स्पर्धा का आयोजन पूर्ण ईमानदारी से कराया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक साथी देवेन्द्र , सुरेश , राकेश , आशीष , महेश , उमाशंकर , मयंक , अशोक , पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’ , अखिलेश , संजय , दीपक , संदीप , प्रदीप , बृजबिहारी , योगेन्द्र , इलियास , प्रताप भानु , कृष्ण कुमार , विजय रत्न , पवन , लेखराज , दिव्यांशु , सुधांशु , ममता , विनीता , विजय लक्ष्मी , रूबी

आदि उपस्थित रहीं

ब्लॉक की महिला शिक्षका टीम द्वारा उत्कृष्ट रंगोली बनाई गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुंदेलखंडी दिवाली नृत्य हरकूपुर के छात्रों ने पेश किया वहीं गीत से दीपेंद्र, आशुतोष निरंजन , सोम प्रभा श्रीवास्तव ,कदौरा ब्लॉक से सौरभ निरंजन ने प्रस्तुत किए।

टीम ARP, टीम संकुल, एवम

विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्री विकासखंड महेवा के सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहें । राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित महेवा ब्लॉक से प्राथमिक विद्यालय हरकूपुर से पंकज पालीवाल , रामपुरा ब्लॉक के मजीठ विद्यालय से उदयकरण राजपूत शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन युद्धवीर कंथरिया, शुभम चतुर्वेदी, महेंद्र पाल सिंह, मनीष राज ने किया । अंत में प्राथमिक विद्यालय स्वरूपपुर के प्रधानाध्यापक अनुराग सिंह ने सभी आगंतुक, अधिकारियों, ग्रामवासियों, सफाई कर्मचारियों, कार्यक्रम के सफल बनाने वाले शिक्षको, शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया ।

(अनिल कुमार ओझा

ब्यूरो प्रमुख, उरई-जालौन)

उ.प्र.

Leave a Comment