पेसा अधिनियम अन्तर्गत चलाया जा रहा है अभियान

पेसा अधिनियम अन्तर्गत चलाया जा रहा है अभियान, छोटे विवादों को ग्राम सभाओं द्वारा सुलझाया जाएगा-

नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-

 

ज़िला नर्मदापुरम ब्लॉक केसला में कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के मार्गदर्शन में

पेसा अधिनियम अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के पेसा मोबिलाइजर द्वारा किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में होने वाले एफ आई आर / एन सी आर की जानकारी शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा आपसी समझौते कर विवाद निपटाया जाना वा संबंधित थाने में होने वाले FIR/,शिकयत को उक्त PESA ग्राम सभा को अवगत करवाया जाना के प्रावधान है। इसी कड़ी में दिनांक 21/11/2024 को पथरौटा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के पेसा मोबलाइजर दीपेन्द्र परते ग्राम पंचायत मलोथर, श्वेता चिमानिया ग्राम पंचायत भट्टी, हेमंत यादव ग्राम पंचायत नयागांव, राजकुमारी कुमरे ग्राम पंचायत पांडरी, वर्षा सरयाम ग्राम पंचायत चांदौन,ने पथरौटा थाना पहुंच कर संबंधित थाना (पथरौटा थाना ,थाना प्रभारी श्री संजीव पवार )प्रधान आरक्षक 547 श्री विजय साटनकर , आरक्षक 900 अनिल उईके, महिला आरक्षक 898 भारती से मिलकर थाने में दर्ज हुई FIR एवं NCR की कॉपी प्राप्त की ओर उन पर निराकरण हेतु चर्चा ग्राम सभाओं में की जा रही है, छोटे-छोटे विवादों को ग्राम सभाओं द्वारा सुलझाए जा रहे है।

Leave a Comment

12:38