चीन को हराकर श्यामपुर अपने घर आई हरिद्वार की बेटी मनीषा चौहान ग्रामीणों ने किया शानदार स्वागत
हरिद्वार के श्यामपुर की बेटी मनीषा चौहान का एशियन वूमेन चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया भारतीय हॉकी टीम में मिडफील्ड पोजीशन में खेलने वाली बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हैं मनीषा चौहान जो सही समय में पूरी शक्ति के साथ बाल को सही खिलाड़ी को पास भेजती हैं।आज अपने गांव श्यामपुर (हरिद्वार) लौटने पर इनको देखने व साथ में फोटो सेल्फी खिंचवाने को दिनभर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही परिजनों एवं ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते गांव की बेटी मनीषा का शानदार स्वागत किया मनीषा के पिता ज्ञान सिंह चौहान ने कहा “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है हरिद्वार पुलिस श्यामपुर की बेटी मनीषा चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक