खुदा के प्यारो की सुध ली मंसूर बदर पार्षद ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से कराई सफाई

खुदा के प्यारो की सुध ली मंसूर बदर पार्षद ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से कराई सफाई

पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर की मेहनत रंग लाई, नगर निगम की संपत्ति अंबाला रोड दबनी वाला कब्रिस्तान में साफ/सफाई/झाड़ियों का कटान का काम जोरो पर,पार्षद दल ने आज किया निरीक्षण,पार्षद मंसूर बदर ने चोरी हुई हाइ मास्क लाइट के पोल पर फोकस लाइट लगवाने की रखी मांग.

जहां चाह वहां राह,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से अंबाला रोड पर नगर निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला में साफ/सफ़ाई/झाड़ी कटान की शिकायत की थी पार्षद मंसूर बदर ने बताया था कि यहां 5 से 6 फिट की झाड़ियां हो रही हैं इसलिए जब नगर और 32 गांवो के लोग अपने परिजनों के शव को दफनाने जाते हैं तो बहुत दिक्कत होती हैं,पिछले 3 दिनों से झाड़ी कटान, सफाई का काम नगर निगम का उद्यान विभाग करा रहा हैं आज पार्षद दल ने कब्रिस्तान की सफाई का निरीक्षण किया पार्षद समीर अंसारी और गुलजेब ख़ान ने कहा कि जल्द ही कब्रिस्तान की सफाई करवा लीं जाएगी कल मशीनों से भी काम होगा,पार्षद सईद सिद्दीकी पार्षद इज़हार मंसूरी और जफर अंसारी ने कहा कि कब्रिस्तान के पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ो के स्थान पर नए पेड़ो को लगवाया जाएगा,पार्षद आसिफ अंसारी और पार्षद अहमद मलिक और पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ने कहा कब्रिस्तान में चौकीदार का प्रबंध हो,पार्षद डॉक्टर मंसूर और पार्षद एडवोकेट जावेद ने कहा कि कब्रिस्तान की चारदीवारी भी हो पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि उनके द्वारा कब्रिस्तान में 1बड़ी हाई मास्क लाइट को और 2 सोलर हाई मास्क लाइट को चोरों ने चुरा लिया हैं यहां अविलंब रात सुरक्षा प्रबंध,जो नशा करने वाले लोग यहां घूम कर चोरिया करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो और पोल पर फोकस लाइट की व्यवस्था हो,कब्रिस्तान की सफाई होने से लोगो को बहुत राहत मिलेगी!

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment