
70 साल की बुजुर्ग महिला श्रीमती ओमवती सुबह खेत पर काम करने जा रही थीं। ट्रैक पार करते समय अचानक टूटी पटरी पर नजर पड़ गई। ट्रेन आने वाली थी, इन्होंने समझदारी दिखाते हुए अपनी लाल रंग की साड़ी को लकड़ियों की मदद से ट्रैक पर खड़ा कर दिया। ट्रेन रोकी गई, पटरी ठीक हुई तब 30 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां एटा से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन को एक बुजुर्ग महिला ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया। टूटी पटरी देख उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू लहराया। इसे देखकर पायलट (ड्राइवर) ने ट्रेन रोक ली।
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी से