दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल,एक रेफर
दुद्धी सोनभद्र।क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए । घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को रेफर कर दिया गया ।
पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव से आमने आई है,जहां गुरुवार की अपराह्न ढाई बजे दुद्धी से बाजार कर बाइक सवार दो लोग अपने घर जा रहे थे कि घर से 100 मीटर पहले ही बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया ,जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए । घायलों को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला कनीज फातमा (25 वर्ष) पत्नी कौसर आलम निवासी निमियाडीह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया । वहीं बाइक चालक शहबान आलम (26 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अजीम निवासी निमियाडीह को हल्की चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं दूसरी दुर्घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पोलवा कर्बला के पास घटित हुई ,जहां अपराह्न 3 बजे हुमेलदोहर गांव निवासी बाइक सवार अमीर हसन (28 वर्ष) पुत्र मोहम्मद घायल हो गए ।अमीर हसन दुद्धी से अपने घर हुमेलदोहर थाना विंढमगंज वापस जा रहा थे, तभी सामने से एक कुत्ता सड़क पर आ गया और बाइक उससे टकरा गई। घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।युवक के सिर और पैर में चोटें आई है जिसका इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह