सहारनपुर में डायल-112 को मिली 10 नई गाड़ियां, आपात सेवा होगी और तेज
सहारनपुर । रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी द्वारा डायल-112 की 10 नई अत्याधुनिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नई गाड़ियों के शामिल होने से जनपद में आपातकालीन सेवाओं की गति और अधिक तेज तथा प्रभावी होने की उम्मीद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल-112 सेवा आमजन की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों के संचालन से पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम और कम होगा तथा ज़रूरतमंदों को त्वरित सहायता मिल सकेगी। नई गाड़ियों में उन्नत संचार प्रणाली, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, प्राथमिक उपचार किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी संवेदनशीलता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा करें तथा त्वरित सहायता–सुरक्षित जनपद की मंशा को साकार करें।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी अधिकारी डायल-112, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। नई गाड़ियों के संचालन से जनपद की कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़