
करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट अभियान के तहत मामचारी पुलिस ने स्मौक तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी रघुवीर उर्फ भगत को गिरफ्तार किया है पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान स्मौक सप्लायर के रूप में रघुवीर का नाम बताया था एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और ए एसपी गुमान राम के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में आरोपी रघुवीर उर्फ भगत पुत्र तेजराम मीणा निवासी खीरखिड़ा थाना गुड़गांव इसमें करौली पुलिस की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है व मामचारी थाना अधिकारी अभिजीत कुमार के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने रघुवीर से स्मैक खरीदी थी इस मामले में पहले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें कोडयाई निवासी महेश मीणा निशाना निवासी बृजेश मीणा कैला देवी निवासी नाहर सिंह माली पाटौर निवासी मुकेश और झालावाड़ के रटलाई थाना क्षेत्र के पिपलियानाग्य निवासी प्रेमचंद शामिल है
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केलादेवी करौली ,राजस्थान*