
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
ग्रीनलैंड_पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना 10वा वार्षिक उत्सव
गैड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम बुकना स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल ने अपना 10वन स्थापना दिवस मनाया.
हजारीबाग: कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गैड़ा पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो नेता #महताब_हुसैन के द्वार फीता काटकर किया गया. अपने संबोधन में हुसैन ने कहा कि सुदूर वर्ती क्षेत्र गैड़ा बुकना कीर्तोडीह, बुकना एवं पांडेडीह में शिक्षा का अलख पिछले 10 वर्षों से शिक्षा का केंद्र बिंदु के रूप में जाना जा रहा है. अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा उत्तरदाई हैं. अपने बचत का अधिकतम हिस्सा शिक्षा में खर्च करें उसका सकारात्मक परिणाम आपको जरूर मिलेगा. शिक्षक बच्चों को स्कूल में मार्गदर्शन करते हैं अभिभावक उन्हें अपने घरों में मार्गदर्शन करें जिससे उनमें मेहनत करने की आदत बनेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे क्षेत के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सही प्लेटफार्म मिलने से गांव के बच्चे भी अपना लोहा मनवा सकते हैं.पढ़ाई के साथ साथ पाठ्येतर गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश बढ़ता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गैड़ा पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो नेता महताब हुसैन, स्कूल के डायरेक्ट शकील अंसारी, प्रधानाचार्य अर्जुन पंडित, वार्ड सदस्य समीर अंसारी,सुनील कुमार, सुनील साहू, आरजू प्रवीण,साहू, तरन्नुम प्रवीण, अफसाना शेख,सुबोध सिंह,जलील अंसारी,शौकत अंसारी, सागर सोनी,प्रकाश यादव, अनिल पाण्डेय, शेख इम्तियाज,, शेख फैजान,नयूम अंसारी, आवेश अंसारी, रोजान अंसारी, इब्राहिम अंसारी,जमीला खातून, शेख अल्ताफ, आमना खातून, सीता देवी, अरमान अंसारी, शफीक अंसारी, शहजादी खातून समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.