
दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया
कुंभ स्नान कर उड़ीसा घर लौटते वक्त घटी थी घटना
दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित रीवा-रांची मार्ग पर फुलवार गांव के गोपाल होटल के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। हुंडई आई20 कार और बस की टक्कर में एलआईसी के मंडलाधिकारी डिवीजन ऑफिसर रक्तिम पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रियदर्शनी पात्रा और दो वर्षीय मासूम बेटी युवंशी पुजारी समेत छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी प्रियदर्शनी गहरे सदमे में हैं। उन्हें अब तक पति की मौत की खबर नहीं दी गई है। वह अस्पताल में मौजूद लोगों और डॉक्टरों से बार-बार अपने पति और परिजनों के बारे में पूछ रही हैं। जैसे ही कोई जवाब नहीं मिलता, वह फफक-फफक कर रोने लगती हैं। दूसरी ओर, मासूम युवंशी अपने पिता को पुकारते हुए बिलख रही है। बच्ची की चीखें सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। कार चला रहे रक्तिम पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
उधर विंढमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस को थाने लाकर खड़ा कर दिया गया है। बस चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पति की मौत के कई घंटे बाद भी प्रियदर्शनी को इस दुखद घटना की जानकारी नहीं दी गई है। परिजन इस सदमे से उबरने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दो वर्षीय मासूम युवंशी की रोती-बिलखती तस्वीरें लोगों का कलेजा चीर रही हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार को तोड़कर रख दिया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह