खबर मुरादाबाद से,
कपड़ा कारोबारी के बेटे को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर किया अगवा, पीड़ित पिता ने पुलिस से लगाई गुहार।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। नगर में सोमवार दोपहर कपड़ा व्यापारी से उनके 4 साल के बेटे को व्यापारी की पहली पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड सरेआम छीनकर ले गए, यह वारदात शहर के सिविल लाइंस एरिया में कांठ रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के गेट पर हुई, वारदात के वक्त सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे कपड़ा व्यापारी जुबेर अपने बेटे इबाद को शॉपिंग करा कर मॉल से बाहर लेकर निकल रहे थे, तभी उनकी पहली पत्नी लाइवा अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ अचानक वहां पहुंची और बच्चे छीन कर ले गई,पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।
इस मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने इण्डियन टीवी न्यूज़ को बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है, जुबेर ने अपहरण की तहरीर दी है, लेकिन मां के खिलाफ उसके 4 साल के बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज करना इसलिए मुश्किल है, क्योंकि 8 साल से कम उम्र के बच्चे पर मां का स्वाभाविक अधिकार होता है। जुबेर ने पहले जब सूचना दी तो कहा था कि दीपक और उसे 10- 12 साथी उसके बच्चे को अगवा कर ले गए हैं, बाद में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि जुबैर के बेटे के इबाद को उसी की बीवी लाइवा लेकर गई थी, लाइवा के साथ उसका बॉयफ्रेंड भी था।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।