बंगाल भाजपा नेताओं के लिए दिशानिर्देश जारी

कौशिक नाग-कोलकाता बंगाल भाजपा नेताओं के लिए दिशानिर्देश जारी फरवरी में दिल्ली विधानसभा का चुनाव है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा इस मौके का फायदा उठाना चाह रही है. भाजपा के केंद्रीय नेता अभी से ही प्रचार अभियान में जुट गये हैं. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली प्रचार शुरू कर चुके हैं. ऐसे में बंगाल भाजपा के पांच बड़े नेता दिल्ली में प्रचार करने जा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर चुकी हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार से पहले प्रदेश भाजपा के नेता बंगाल में पार्टी के दूसरे नेताओं के लिए औपचारिक दिशानिर्देश जारी किये हैं. सूत्रों के अनुसार, नेताओं तक दिशानिर्देशों की कॉपी भी पहुंचा दी गयी है. गाइडलाइंस में कहा गया है कि दिल्ली चुनाव में प्रचार क्षेत्रीय राजनीति तक सीमित नहीं रहना चाहिए, क्योंकि यह दिल्ली है.
यहां पूरे भारत के मुद्दे पर प्रकाश डालना होगा, इसलिए आपको सिर्फ ममता बनर्जी का विरोध करने के बजाय पूरा मुद्दा उठाना चाहिए. राष्ट्रीय राजनीति के गलियारे में भी यह एक बड़ी खबर है. दिल्ली चुनाव में प्रचार में शामिल होने वाले नेताओं में मुख्य रूप से राजू बिस्टा व विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी हैं.

Leave a Comment