किसान की फसल बर्बाद

चिचोली=बैतूल जिले के चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीरापाटला मैं एक किसान धुरू दास यादव चूरनी वाले ने टिमरनी कि दुकन से चने में चारा मार दवाई डालने को लाया था जिसका छिड़काव खेत में किया गया किसान हैरान परेशान तब हो गया जब चारे के साथ-साथ चना भी पूर्ण रूप से मर गया। किसान की हालत खराब है उधर बड़ी करके महंगे मॉल की बिजाई का चना बोया था। अब सवाल यह उठता है कि किसान क्या करें क्या दुकानदार उसे उचित मुआवजा देगा। सारी परेशानी किसान के भाग्य में ही लिखी है। किसान द्वारा दुकानदार से संपर्क किया जा रहा है आगे क्या होता है अगले समाचार में आपको बताया जाएगा

Leave a Comment