मंदिर के सदस्य एवं सती सेवक एवं पदाधिकारी गणों ने तत्कालीन चुनाव होने का किया विरोध

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट

सोनभद्र ओबरा बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गणों का विगत दो वर्ष का कार्यकाल रहा है। विकास कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बड़ा ही सराहनीय कार्य चल रहा है और उनके कार्य को देखते हुए समिति के सदस्य एवं सती सेवक काफी खुश हैं। किसी अप्रिय वहां से परेशान ना हो। समिति के प्रबंधक समिति के कोर कमेटी के बिना सहमति से समाचार पत्रों में आर्टिकल छपवा रहेहैं। जो कि गलत और निंदनीय है बाबा भूतेश्वर दरबार महारूद्र सेवा समिति के कोर कमेटी की बैठक के बिना चुनाव का निर्णय लेना असंवैधानिक है। जिसका समिति की कोर कमेटी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण पुरजोर विरोध करते हैं।
बाबा भूतेश्वर दरबार मारुति सेवा समिति अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी

Leave a Comment