बोधिबागी में सहीद मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

बोधिबागी में सहीद मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक,

मेला व्यक्तिगत नही बल्कि सहीदो का सम्मान है- जिप अध्यक्ष,

मिल जुल कर सफल बनाने की रणनीति बनाएं- बीडीओ

हजारीबाग/इचाक। प्रखण्ड के ऐतिहासिक मैदान बोधिबागी में 15 दिवसीय सहीद मेला को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक बटेश्वर प्रसाद मेहता ने किया। सर्वसम्मति से संयोजन कमिटी एवं निधि संग्रह कमिटी बनाया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवं बीडीओ संतोष कुमार उपस्थित हुए। जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि सहीद मेला किसी का व्यक्तिगत नही है। यह सहीदो के सम्मान से जुड़ा है। इसको सफल बनाना हम सबका दायित्व है। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि मेला को सफल बनाने का एक रणनीति बनाया जाय। 15 जनवरी को एक बैठक बुलाने की बात कही। जिसमे सभी जन प्रतिनिधि शामिल हो। उन्होंने अपनी ओर से भरपूर सहयोग की बात कही। 26 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले 15 दिवसीय मेला की विधि व्यवस्था एवं निधि संग्रह पर चर्चा की गई। ताकि मेला को सफल बनाया जा सके। इचाक मोड़ से मेला स्थल तक एवं हजरीबाग में होल्डिंग लगाने पर चर्चा की गई। मेला में इस क्षेत्र के सहीदो का जीवनी, स्वतन्त्रता सेनानियों की जीवनी, विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कोलाज के लिए स्टॉल लगाने पर विचार किया गया। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल एवं मनोरंजन का भी व्यवस्था करवाने पर चर्चा की गई। बैठक में अर्जुन कुमार मेहता, राकेश उर्फ जोधन मेहता, मधुसूदन मेहता, ओमप्रकाश मेहता, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, टिंकू कुमार मेहता, अजय प्रसाद मेहता, लिलो प्रसाद मेहता, गोलेश्वर प्रसाद मेहता, राजेंद्र प्रसाद मेहता, अविनाश कुमार, अर्जुन मेहता, वीरेंद्र कुमार, मंटू कुमार यादव, लखन कुमार मेहता, धूप नारायण साव, राजेंद्र प्रसाद मेहता, मनीष कुमार, गोबिंद मेहता, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, विकास यादव, अजय कुमार मेहता, कुंदन मेहता, माना मेहता, विकास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment