कांग्रेसियों ने केवता ग्राम में बाबा साहब सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
आज दिनांक 1 /2 /2025 को जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा की अध्यक्षता में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के केवता ग्राम पंचायत में बाबा साहब सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। निगम मिश्रा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस धर्म की आड़ में बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त करना चाहते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर आरएसएस का हमेशा विरोध करते थे इसलिए उनके द्वारा बनाए गए संविधान को भाजपा समाप्त करना चाहती है। भाजपा और आरएसएस दोनों हमेशा से पूंजी पतियों के समर्थक रहे हैं। यदि देश की पूरी अर्थव्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी तो पिछड़े दलित और आदिवासी नौकरियों से वंचित हो जाएंगे और उनके आवश्यक अधिकार भी छीन लिए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य विपक्षी पार्टियों ने भाजपा और आरएसएस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। इस देश में राहुल गांधी जी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और सभी जाति और धर्म के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा और आरएसएस दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। दोनों धर्म की आड़ में देश के ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटाते रहते हैं ,उसमें देश की मीडिया उनका साथ देती है। आज टीवी पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तेजी से गिरती हुई अर्थव्यवस्था पर मीडिया और सरकार बात नहीं करती। दोनों भारत, पाकिस्तान और धर्म की बात करते हैं। आज देश संकट की दौड़ से गुजर रहा है हमें सजग, सतर्क, और पूरी तरह चौकन्ना रहना पड़ेगा। इस दौरान शशिकांत पाठक, आशीष पाठक, सुरेश, अवधनाथ आदि उपस्थित रहे।