
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग प्रेस क्लब में कल धूमधाम से होगी माँ सरस्वती की पूजा, तैयारियां पूरी
हजारीबाग प्रेस क्लब में माँ सरस्वती की पूजा शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है : दीपक सिंह
इस आयोजन के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन और जागरूकता लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं : मुरारी सिंह
हजारीबाग: प्रेस क्लब द्वारा माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना 3 फरवरी को धूमधाम से संपन्न की जाएगी। जिसको लेकर शुक्रवार को भवन परिसर के समक्ष एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक सिंह के द्वारा किया गया बैठक में मार्गदर्शन के रूप में क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव विस्मय अलंकार उपस्थित रहे। इस विशेष आयोजन के लिए पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और सभी सदस्य अत्यंत उत्साहित हैं। इस आयोजन में पारंपरिक विधि-विधान का पालन करते हुए माँ सरस्वती की पूजा की जाएगी, जिसे भजन-कीर्तन के मधुर स्वर और भक्तिमय वातावरण के बीच सम्पन्न किया जाएगा।
महाप्रसाद वितरण का आयोजन
पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए भव्य महाप्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है। 3 फरवरी को बंदिया महाप्रसाद एवं 4 फरवरी को खिचड़ी महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस उत्सव में शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यह दूसरी बार अवसर है जब हजारीबाग प्रेस क्लब अपने कार्यालय परिसर में माँ सरस्वती की पूजा कर रहा है। परंपरागत रूप से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं सार्वजनिक चौक-चौराहों पर यह पूजन किया जाता है, लेकिन हजारीबाग प्रेस क्लब ने अपनी परंपरा स्थापित करते हुए अपने कार्यस्थल पर इस आयोजन को विशेष रूप से करने का निर्णय लिया है। पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है और इसमें माँ सरस्वती का विशेष स्थान है। जिस प्रकार ज्ञान, वाणी और विद्या की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेखनी को दिशा प्रदान करता है, उसी भावना से हजारीबाग प्रेस क्लब इस पूजा का आयोजन कर रहा है।
सदस्यों की निष्ठा और योगदान
पूजा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए क्लब के सभी सदस्यों ने अपने-अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया है। हर सदस्य को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, और सभी इसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह पत्रकारिता के मूल्यों और संस्कृति से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। माँ सरस्वती की आराधना एक अद्भुत और अलौकिक अनुभव प्रदान करने वाली होगी। हम सभी श्रद्धालुओं, शहरवासियों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस पावन अवसर पर हजारीबाग प्रेस क्लब परिसर में उपस्थित होकर माँ सरस्वती की पूजा और महाप्रसाद वितरण में शामिल हों और इस शुभ आयोजन का हिस्सा बनें।
हजारीबाग प्रेस क्लब में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर पूजा कमेटी के अध्यक्ष, दीपक सिंह ने कहा की यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है की हजारीबाग प्रेस क्लब में इस वर्ष दूसरी बार माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। हमारी पूरी पूजा कमेटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण से काम किया है। पूजा के इस पावन अवसर पर, हम सभी श्रद्धालुओं और शहरवासियों को आमंत्रित करते हैं, ताकि वे इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर कहा की हजारीबाग प्रेस क्लब के द्वारा इस साल दूसरी बार माँ सरस्वती की पूजा अर्चना का आयोजन करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम प्रेस क्लब के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग और समर्थन से यह आयोजन संभव हो पाया है। हमारा उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि हम इस आयोजन के माध्यम से समाज में शिक्षा, ज्ञान और संस्कृति के महत्व को प्रकट करना चाहते हैं। माँ सरस्वती की पूजा पत्रकारिता जगत के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वही हमें सही दिशा और प्रेरणा प्रदान करती हैं। इस पूजा में हम पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करेंगे और साथ ही महाप्रसाद वितरण के जरिए शहरवासियों को भी इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने का अवसर देंगे।मौके पर सरस्वती पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव सागर कुमार, कोषाध्यक्ष सितेश तिवारी, हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव विस्मय अलंकार,अरविंद राणा,अर्जुन सोनी,विकाश सिंह,सुबोध मिश्रा,गौरव प्रकाश,सचिन खंडेलवाल,अनुज सिन्हा,रितेश खण्डेलवाल,रवि सिंह,राजेश मिश्रा, शशांक शेखर, फैज अनवर,दुर्गेश, अभिषेक पांडे, भावेश मिश्रा, सुमन सिन्हा, भव्या कुमारी ,सूरज कुमार,नरेश,आशीष,विवेक सिंह, नेमीतुला,अभय सिन्हा,राहुल,बबलू उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद रहें।