
सहारनपुर
कुमार विश्वास के कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, चेंबर ऑफ इंडस्ट्री की बड़ी लापरवाही
शहर में कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ अपमानजनक व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आयोजन स्थल पर पहुंचे पत्रकारों को गेट पर ही रोक दिया गया और सबसे पीछे बैठने के लिए मजबूर किया गया, जिससे उनकी कवरेज पर गंभीर असर पड़ा।
कार्यक्रम के आयोजकों, खासकर चेंबर ऑफ इंडस्ट्री और रविंद्र मिगलानी द्वारा मीडिया के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई। पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल पर सुविधा देने के बजाय सबसे पीछे बैठाया गया, जिससे न तो वे स्पष्ट विजुअल कैप्चर कर सके और न ही रिपोर्टिंग कर सके।
सूत्रों के अनुसार, पत्रकार जब इस अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगे, तो आयोजकों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इतना ही नहीं, बाउंसरों के माध्यम से पत्रकारों को गेट पर रोका गया और उनके साथ अभद्रता की गई।
मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन इस कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या मीडिया को सिर्फ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था? जब कवरेज की बारी आई तो उन्हें सबसे पीछे धकेल दिया गया और उनकी मूलभूत जरूरतों को भी नजरअंदाज कर दिया गया।
इस घटना से नाराज पत्रकारों ने चेंबर ऑफ इंडस्ट्री और रविंद्र मिगलानी से जवाबदेही की मांग की है। उनका कहना है कि अगर पत्रकारों के साथ ऐसा ही दुर्व्यवहार होता रहा, तो वे भविष्य में ऐसे आयोजनों का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।
यह मामला सिर्फ सहारनपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पत्रकारों के सम्मान और उनके काम की गंभीरता का भी विषय है। क्या आयोजक सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के लिए मीडिया को बुलाते हैं और जब कवरेज का समय आता है तो उनकी अनदेखी कर देते हैं?
पत्रकारों ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है और आयोजकों से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़