Follow Us

बिजय दसमी के शुभ अवसर पर बनियापार किसुनदास बाबा के कुटी पर भव्य मेला का कार्यक्रम उमड़ा जनसैलाब

बिजय दसमी के शुभ अवसर पर बनियापार किसुनदास बाबा के कुटी पर भव्य मेला का कार्यक्रम उमड़ा जनसैलाब

बनियापार मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उत्तर प्रदेश

माँ दुर्गा सेवा समिति बनियापारा मोहम्मदाबाद गोहना में आयोजित लंकादहन कार्यक्रम में शांतिपूर्वक का संदेश दिया गया जिस कार्यक्रम में उपस्थित हुए नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक डायमंड व विश्व हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष बिजेश सोनकर व उप निरीक्षक डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह मोहम्मदाबाद पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर के मेला को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए ।

माँ दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राहुल गिरी जी उपाध्यक्ष सूरज जी कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध के देख रेख में पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में नगर महामंत्री मनोज यादव महाराज जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन में उपस्थित रहे रमेश चंद प्रजापति ,रमेश सिंह ,डॉक्टर रामनारायण शर्मा ,विनोद शुक्ला ,शिव प्रसाद यादव ,अनिल यादव ,संजय मदेसिया ,प्रदीप जायसवाल ,व नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

ब्यूरो चीफ़ मनोज यादव मुहम्मदाबाद गोहना मऊ उत्तर प्रदेश

Leave a Comment