Follow Us

औद्योगिक नगरी कैमोर मे विजयदशमी पर आज एसीसी रामलीला मैदान में किया गया

औद्योगिक नगरी कैमोर मे विजयदशमी पर आज एसीसी रामलीला मैदान में किया गया 100 फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

**क्षेत्रीय विधायक संजय सतेंद्र पाठक और जिला कलेक्टर कटनी श्री दिलीप यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ एसीसी  रामलीला मैदान में अहंकारी रावण का दहन*कार्यक्रम  ।*
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी औद्योगिक नगरी कैमोर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया नवरात्र के नौ दिनों तक एसीसी रामलीला मैदान में मां शारदा के नौ रूपों की पूजा अर्चना एसीसी अडानी रामलीला मैदान में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई,
इसके साथ ही मुरलीधर मंदिर परिसर में भी नवरात्रि के नौ दिनों तक गरबे का आयोजन किया गया जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा । यहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त गरबा करने के लिए एकत्रित हुए,
नवरात्रि के नौ दिनों के पश्चात 12 अक्तूबर विजयदशमी को एसीसी रामलीला मैदान में अपनी बनावट और ऊंचाई के लिए प्रसिद्ध रावण के पुतले का दहन भगवान श्री राम द्वारा छोड़े गए तीर के द्वारा किया गया, रावण दहन के 1 घंटे पूर्व से ही जबलपुर से आए आतिशबाजो द्वारा गगन चुम्बी आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया जो की काफी मनमोहक था,
गगन चुम्बी आतिशबाजी के पश्चात क्षेत्रीय विधायक संजय सतेंद्र पाठक द्वारा सभी को बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व विजयदशमी की शुभकामनाएं दी और साथ ही एसीसी अडानी सीमेंट का भी इस  वर्षो से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखने के लिए अडानी एसीसी सीमेंट का धन्यवाद किया । विधायक जी के उद्बोधन के पश्चात, एसीसी अडानी सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर वैभव दीक्षित द्वारा भी सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई साथ ही एसीसी दशहरा उत्सव को सफल बनाने के लिए एसीसी मैनेजमेंट, सिक्योर्टी और साथ ही पुलिस प्रशासन का भी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया गया, जिसके पश्चात भगवान श्री राम के द्वारा रामलीला मंच से तीर छोड़ा गया, जिसके द्वारा अहंकारी रावण के पुतले का अंत हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप यादव, क्षेत्रीय विधायक संजय सतेंद्र पाठक कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर  निर्मला पाठक उपस्थित रहे साथ ही एसीसी चीफ़ मैनुफैक्टरिंग ऑफिसर वैभव दीक्षित, HRA हेड एच. पी सिंह , अमेहता प्लांट हेड सुनील दत्ता , नगर परिषद अध्यक्षा मनीषा अजय शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष केवट , मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, सहित कैमोर नगर के समाज सेवियों और इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों की, एसीसी यूनियन के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
*कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।*

Leave a Comment