Follow Us

जिले की 61 शहरी आशा कार्यकर्ताओ ने दी स्वास्थ्य से सम्बंधित परीक्षा

जिले की 61 शहरी आशा कार्यकर्ताओ ने दी स्वास्थ्य से सम्बंधित परीक्षा-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जिले के हर एक आमजन के लिए हर योजनाओं का लाभ एवं सभी के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए नित प्रतिदिन कार्य किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर सोनिया मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवर् के मार्ग दर्शन में NIOS द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र नर्मदापूरम एवं इटारसी में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं हेतु थियोरेटिकल परीक्षा का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में आयोजित किया गया। परीक्षा में जिले की 61 शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थिति रही। उक्त परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में 22 सितंबर रविवार को एक साथ आयोजित की गयी। सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं की तीन स्तर पर परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें प्रथम स्तर पर उनका ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है इसके बाद समस्त आशा कार्यकर्ताओं की थियोरेटिकल परीक्षा आयोजित की गई। तत्पश्चात समस्त आशा कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। तीनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर आशाओं को अंकों के आधार पर सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। उपरोक्त सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया एनआईओएस दिल्ली एवं एन एच एम भोपाल के सहयोग से की जा रही है lउपरोक्त के सफलता पूर्वक आयोजन मे केंद्रीय विधालय के प्राचार्य श्री मनीष तुली,जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, स्वास्थ विभाग से डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला,एल आई डी एम एस ज्योति राठौर द्वारा समन्वय किया गया मे सेर्टिफिकेशं की समस्त प्रक्रिया संपन्न की जायेगी उनके द्वारा समस्त प्रतिभागियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी गयी।ई

Leave a Comment