जनसुनवाई में 166 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई,कलेक्टर सोनिया मीना ने सुनी जनसुनवाई-
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार 24 सिंतबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं। कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी ली।
नर्मदापुरम जिले की चारों तहसीलों में भी तहसील स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित की गई। तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनी मालवा में 09, डोलरिया में 03, माखन नगर में 01 एवं बनखेड़ी में 06 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम के बालागंज निवासी सैयद कमर अली परिवार पेंशन में विकलांग पुत्री असमा बेगम का नाम जोडे जाने के संबंध में आवेदन देने पहुंचे। इसी तरह इटारसी की श्रीमती उषारानी मेहरोत्रा ने अपने मकान निर्माण के लिए बिल्डिंग परमिशन एवं नक्शा पास कराने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। ग्राम रायपुर नर्मदापुरम के निवासी दामोदर प्रसाद अहिरवार ने पी.एम. आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बछवाडा निवासी संतोष केवट ने सचिव द्वारा समग्र आई.डी. से नाम हटा दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बाईखेडी के शरद पटेल ने नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधारने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। ग्राम पंचायत मोहारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम के मथुरा प्रसाद, सुमेर एवं अनीता ने पटटा प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम फेफरताल नर्मदापुरम के रमेश मीना ने बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी का निर्माण करने एवं कृषि भूमि को आवासीय भूमि के रूप परिवर्तित कराए बगैर भूखण्डों को विक्रय करने के संबंध में आवेदन दिया।