विश्वकर्मा समाज द्वारा धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस

लोकेशन. जतारा
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे

विश्वकर्मा समाज द्वारा धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस

जतारा नगर की विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र भर से आए समाजबंधुओं ने विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह में भगवान विश्वकर्मा जी की झांकी का समाजबंधुओं सहित अन्य लोगों ने पूजन किया। साथ ही चल समारोह में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। विश्वकर्मा समाज के गणमान्य नागरिक लाली झा ने बताया कि, हर वर्ष की तरह इस बार भी चल समारोह की शुरुआत छोटी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर मेन मार्केट बस स्टैंड घटिया मोहल्ला नीचे की सड़क होते हुए वापस छोटी देवी जा पहुंचा। चल समारोह में आगे आगे डीजे पर बज रहे थे भजनों की धुन पर युवाओं की टीम नाचते हुए चल रही थी वहीं विश्वकर्मा जी की झांकी के पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। सभी ने सामूहिक रूप से भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन और आरती की गई।

Leave a Comment