
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
गोपाल शिवांगना शिव मंदिर सेवा संस्थान बैहरी-सखिया संघ तेरह पंचायत के 300 से उपर महिला पुरुष पहुंचे उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग ।
उपायुक्त ने कहा कि जांच का विषय है। जांच कर निर्णय लिया जाएगा।
हजारीबाग : आज दिनांक 20.9.2024 को बैहरी सखिया शिव मंदिर मेला का जमीन डीसी कोर्ट में तारीख था और इसमें बैहरी सखिया गुहवा ओरिया, सितागड़ा कानी मुंडवर चानो बेला मुंडवर अमृत नगर, वौरवीर सिंघानौ जुलजुल एवं विभिन्न गांव से लगभग 300 महिला पुरुष शामिल हुए बता दे की बैहरी सखिया शिव मंदिर रामनवमी मेला दुर्गा पूजा मेला व अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम हेतु जमींदार स्वर्गीय गोपाल लाल एवं उनके वंशजो द्वारा दो एकड़ मंदिर दान में दी गई थी और 100 वर्षों के अधिक से इसमें 13 गांव का रामनवमी मेला लगता आ रहा है यहां से हजारीबाग में रामनवमी मेला की शुरुआत सर्वप्रथम हुई जो यहां की रामनवमी इंटरनेशनल है यहां 13 गांव के अलावा हजारीबाग और पूरे झारखंड के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था है, इस मंदिर मेला जमीन को पूर्व में माननीय मुंशी कोर्ट एसडीओ कोर्ट जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट के द्वारा भी दो एकड़ मंदिर जमीन को सही पाया और मजिस्ट्रेट जांच में भी मंदिर जमीन को धर्मीक और सार्वजनिक को सही पाया गया परंतु 2019 से मंदिर मेला जमीन पर भूमाफियाओं का नजर गया और दो एकड़ मंदिर मेला जमीन का खरीद बिक्री भू माफिया करने लगे और मंदिर मेला जमीन को खरीद बिक्री अवैध कब्जा और हड़पने के उद्देश्य से निर्देश ग्रामीण पर एक ही जमीन पर अलग-अलग भूमाफियाओं के द्वारा झूठा वाद चलाया जा रहा है इस खरीद बिक्री के खेल में बहुत से भूमिया शामिल है और सभी वह भूमाफिया के मिली भगत और षडयंत्र कर झूठ वाद चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं जब शिव मंदिर मेला जमीन की खरीद बिक्री भूमाफियाओं के द्वारा होने 2019 से होने लगा तब मंदिर मेला जमीन को बचाने के लिए सभी 13 गांव मिलकर एक गोपाल शिवागना शिव मंदिर सेवा संस्थान ट्रस्ट का निर्माण किया गया और मंदिर मेला जमीन को बचाव के लिए ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ, एसी, सीओ मुफस्सिल थाना, को मंदिर बचाने के लिए आवेदन दिया गया और सभी ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग करती है कि इस मंदिर मेला जमीन पर अवैध खरीद बिक्री कब्जा करने वालों तथा भूमाफियाओं द्वारा झूठा वाद चलाया जा रहा है इन सभी पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग करती है तथा न्यायालय से न्याय की मांग करती है इसकी जानकारी गोपाल शिवांगन मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप महतो एवं सचिव जानकी महतो ने दी और आज काफी भारी संख्या में गवाह के रूप में अपनी आस्था के लिए ग्रामीण उपस्थित हुए। इसकी जानकारी उपायुक्त से मिलकर स्थानीय सदर सखियां पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव ने दी।