Follow Us

धनौरा के ग्राम सुनवारा मे विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विकासखँड धनौरा के ग्राम सुनवारा मे विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जागेश्वर नाथ मेमोरियल हॉस्पिटल सिवनी, जनजाति कल्याण केँद्र बरगांव, एवँ सक्षम सँस्था के तत्वाधान, मे किया गया जिसमे आसपास के २०से२५ ग्राम के रोगियों का शिविर मे निःशुल्क इलाज हुआ
नेत्र परीक्षण ४५० लोगो का ९८ यूनिट रक्तदान किया गया ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँक्टर ने स्त्रियो का निः शुल्क उपचार एवँ दवायेँ दी गई हड्डी रोग ,ह्यदय रोग , शिशु रोग ,पेट रोग ,एवँ रोगो के विशेषज्ञो के द्वारा २००० लोगो का उपचार निःशुल्क किया गया , नेत्र रोगियो को आपरेशन के लिये जबलपुर भिजवाया गया
महिलाओ को दवाओ ,के साथ सुझाव
प्रोट्रीन पावडर वितरित किया गया इस सारे कार्यक्रम मे सँस्था के सदस्य स्थानीय बालिकाओ ने बालको ने डाँक्टरो ने जोरदार सहयोग किया रक्तदाताओ को रक्तदान करने के बाद जूस फलो की व्यवस्था की गई थी इसके बाद भोजन भी कराया गया
सभी मरीजो के लिये चाय पानी बिस्किट की व्यवस्था भी की गई थी
इस सारे कार्यक्रम मे भाजपा के जिला महामँत्री गजानँद जी पँचेश्वर का विशेष योगदान रहा जिससे यह स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ, लोगो इस शिविर की बहुत प्रशंसा भी की
समय समय पर ऐसे शिविरो का आयोजन होते रहने चाहिये जिससे गरीब लोगो को इसका लाभ मिलता रहे

Leave a Comment