सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 15 जनवरी को युवा समाजसेवी भाजयुमो काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी के निज आवास तियरा शिवदत्त पर गरीबों, असहायों में 500 कम्बल व मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमों के देवेंद्र भाई पटेल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस संसार में सबसे पुनीत कार्य भाई विपिन तिवारी जी द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह सबसे बड़ा मानव धर्म है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनीष मिश्रा ने किया।कार्यक्रम का समापन रामसेवक मौर्य अध्यक्ष केकराही किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गोपाल सिंह वैद्य, राजनारायण मिश्रा, बाबू बालेन्द्र सिंह, राजेश मिश्रा, रामपति पटेल, गंगेश्वर सिंह पटेल एडवोकेट डीबीए सोनभद्र मौजूद रहे।