गोवंश की वृद्धि और किसान की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं हम…

गोवंश की वृद्धि और किसान की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं हम…

मेरा सौभाग्य है कि आज जन्मदिवस के अवसर पर आगर-मालवा जिले अंतर्गत सुसनेर में सालरिया गौ अभयारण्य में ‘एक वर्षीय गौ कृपा कथा के समापन कार्यक्रम’ में प्रदेश की समृद्धि एवं जनकल्याण के संकल्प के साथ यज्ञ-हवन में सम्मिलित होने तथा पूज्य संत वृन्दों एवं गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में गौ-प्रसादम का लोकार्पण, सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹58.93 करोड़ लागत के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन एवं ग्वाल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

हम गोवंश की वृद्धि, गौमाता की सेवा, संरक्षण तथा गोपालकों के कल्याण तथा किसानों की आय बढ़ाने हेतु संकल्पित हैं एवं इस दिशा में अत्याधुनिक गौशालाओं के निर्माण की राह पर निरंतर अग्रसर हैं।

इस अवसर पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के महाराज जी, कथावाचक परम पूज्य गोपालानंद सरस्वती महाराज जी एवं अन्य पूज्य संत वृन्द तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
DrMohanYadav

Leave a Comment

04:52