खबर सहारनपुर न्यायालय से
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में पेरोकार एवम कांस्टेबल तेजवीर की रही जबरदस्त पेरवी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है धड़ाधड़ सजा
गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने के मामले में किशनपुरा नाला पटरी निवासी बोबी को हुई 7 साल कारावास की सजा तथा लगा 50 हजार रुपए का अर्थदंड
इस मामले के दो अभियुक्तों बबलू उर्फ पीटर एवम विन्नी उर्फ वीजन को माननीय न्यायालय द्वारा सभी धाराओं में दोषमुक्त कर दिया गया है
अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी अमित त्यागी का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान,जबकि इस मामले के विवेचक व उपनिरीक्षक इतवारी लाल की मोंत हो चुकी है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2013 मे किशनपुरा नाला पटरी निवासी बोबी को हत्या के प्रयास के मामले मे माननीय न्यायालय से हुई 7 साल कारावास की सजा तथा लगा 50 हजार रुपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि सन 2013 में अभियुक्त बोबी पुत्र परमजीत निवासी किशनपुरा नाला पटरी कोतवाली नगर,बबलू उर्फ पीटर पुत्र रामकिशन निवासी विजय सिनेमा के पास कोतवाली नगर एवम विन्नी उर्फ वीजन पुत्र गोवर्धनलाल निवासी ज्वालानगर कोतवाली नगर द्वारा जान से मारने की नियत से वादी हरीश कुमार निवासी गोपाल नगर नुमाइश केम्प कोतवाली नगर के लड़के सन्नी को जान से मार डालने की नियत से गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था।जिस मामले मे पुलिस ने अभियुक्त बोबी,बबलू उर्फ पीटर एवम विन्नी उर्फ वीजन के विरुद्ध दिनांक 7-6-2013 को आईपीसी की धारा 307/34 एवम 120-बी के तहत कोतवाली नगर मे एक मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।लगभग 11 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे-11 द्वारा अभियुक्त बोबी को कल देर शाम 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 50 हजार रूपए का अर्थदंड।जबकि इस मामले में बबलू उर्फ पीटर एवम विन्नी उर्फ वीजन को माननीय न्यायालय द्वारा सभी धाराओं में दोष मुक्त कर दिया गया है।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन में पेरोकार व कांस्टेबल तेजवीर की भी जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी अमित त्यागी का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले के विवेचक एवम उपनिरीक्षक इतवारी लाल की मोंत हो चुकी है।इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़