दिल्ली:
हरियाणा की जीत का जश्न बीजेपी मुख्यालय पर मनाया
गया :
हरियाणा की हैट्रिक के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि-
– हरियाणा में हमें हर वर्ग के लोगों ने वोट दिया ।
– भाजपा के कार्यकर्ताओं का परिश्रम है कि हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं ।
– पीएम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
– पीएम ने कहा कि हमने हमेशा समर्पण भाव से कार्य किया है
– उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया में खेलों की महाशक्ति बनने जा रहा है
और इसमें हरियाणा के नौजवानों की भूमिका बहुत बड़ी रहने वाली है ।
– कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार राष्ट्र को सर्वोपरि रखती है ।
– पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग की साख पर बट्टा लगाना चाहती है ।
– कांग्रेस हर संस्था पर दाग लगाना चाहती है ।
– आज नवरात्रि का छठा दिन है ।
– गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है।
– गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है।
– गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है।
कार्यक्रम के अन्त में पीएम ने कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)