खबर सहारनपुर के थानों से
थाना फतेहपुर,थाना बड़गांव,थाना सरसावा,थाना मण्डी,थाना गागलहेडी एवम थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी, तमंचाधारी बदमाश देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की 3 बड़ी कार्रवाई,शराब तस्कर,वारंटी एवम नाबालिग लड़की भगाने वाला गिरफतार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली एन्टीरोमियो पुलिस टीम ने पकड़ा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला मजंनू
थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस की तीन बड़ी कार्रवाई,वाहन चोर,चाकू धारी बदमाश के साथ साथ एक शातिर वारंटी भी गिरफ्तार
थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,शांतिभंग में एक का हुआ चालान
थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की एक महिला वारंटी सहित दो पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
इस वक्त एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराध करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान ने अपने सहयोगी दल के साथ भोगपुर से माजरी की और जाने वाले रास्ते से चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश कार्तिक पुत्र देवीचंद निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कन्धेला को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार। इसके अलावा *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामप्रकाश पांडेय ने अपने सहयोगी दल के साथ जहां चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया शीशपाल पुत्र चन्द्र निवासी ग्राम सुभरी को 41 पाऊच फ्रूटी महबूबा उत्तर प्रदेश मार्का के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की,तो वहीं *थानाध्यक्ष विनय शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने दल बल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद शराब अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी सोनू उर्फ अमित पुत्र समुन्दर निवासी ग्राम चंदपुर मजबता को पकड़ा।और यही नहीं *थानाध्यक्ष विनय शर्मा* के ही कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने ही अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान बेलड़ा नहर पुल के पास से एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक अजय पुत्र प्रेम निवासी ग्राम नगला पिथौरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली एन्टीरोमियो पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार,सुभाष चन्द्र, महिला उपनिरीक्षक मनोरमा,अक्षिता सिंह ने अपने सहयोगी दल महिला कांस्टेबल सरिता एवम वंदना के सहयोग से एक बार फिर एक मनचले दीपक कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम गदरहेडी पर जोरदार कार्रवाई करते हुए किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह मनचला भी आती जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की एन्टीरोमियो पुलिस टीम ने पकड लिया।कल भी थाना सरसावा पुलिस ने दो मनचलों को जेल भेजा था।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने मय दल बल के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर वाहन चोर मोईन पुत्र नसीम निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर को चेकिंग के दौरान छोटी नहर के पास स्थित कब्रिस्तान से किया गिरफतार।जिसके कब्जे मोके से एक चोरी की बाईक भी बरामद हुई।इसके अलावा *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की ही पुलिस टीम हेड कांस्टेबल दीपक नागर व कांस्टेबल राहुल कुमार ने मण्डी समिति के अंदर बंद पड़े एक खंडहर से एक चाकू धारी बदमाश दानिश उर्फ मटरू पुत्र यामीन निवासी पानी की टंकी को नाजायज चाकू के साथ के साथ किया गिरफतार।जबकि इसी थाने के ही उपनिरीक्षक उपेन्द्र राणा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अतीक पुत्र मौहम्मद शहीद निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद,निकट पानी की टंकी को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए,शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे एक युवक का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह पहले भी अनगिनत लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चुके हैं।इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यूटी रचित यादव ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों गौरव रझडवाल निवासी अम्बाला हरियाणा एवम एक युवती वर्षा पुत्री लोकेन्द्र निवासी अम्बाला हरियाणा को जनपद अम्बाला से ही,किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़