चन्दौली न्यूज़ : डीडीयू जंक्शन पर 50 लाख की चांदी बरामद, चार संदिग्ध पकड़ाए, आयकर टीम कर रही छानबीन

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली न्यूज़ : डीडीयू जंक्शन पर 50 लाख की चांदी बरामद, चार संदिग्ध पकड़ाए, आयकर टीम कर रही छानबीन
डीडीयू जीआरपी की टीम ने जंक्शन से 48 किलो से अधिक चांदी बरामद की। चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। आयकर की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। संदिग्धों ने भारी मात्रा में आभूषण ले जाने संबंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके। जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही। बरामद चांदी की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।जीआरपी की टीम प्लेटफार्म संख्या ½ पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोककर उनके पास पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें 48.856 किलो चांदी बरामद की गई। चारों की पहचान बिहार के बक्सर से डुमरांव थाना के वार्ड नंबर 32 मोहम्मद हयात खान की गली निवासी विकास कुमार सोनी, माडल थाना के वार्ड नंबर 13 रामरेखा घाट निवासी सन्नी, बक्सर थाना के नई चौक निवासी गोल्डेन वर्मा और माडल थाना के वार्ड नंबर 25 जमुना चौक निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई।सुरक्षाबलों ने चारों से इतनी अधिक मात्रा में चांदी के आभूषण ले जाने के संबंध में कागजात मांगे, लेकिन वे दिखा नहीं सके। इस पर आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग की टीम चारों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं बरामद चांदी को अपने कब्जे में ले लिया। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार मौर्य, हेड कांस्टेबल ऋषिकांत सिंह सेंगर, शक्ति सिंह, कांस्टेबल हरिश्चंद्र दुबे, राहुल यादव शामिल रहे।

Leave a Comment