विवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड, पिता ने कहा सुबह फोन पर बेटी ने कहा था, पापा इसे पैसे दे दो, वरना मार डलेगा

खबर मुरादाबाद से,

विवाहिता ने फंदा लगाकर किया सुसाइड, पिता ने कहा सुबह फोन पर बेटी ने कहा था, पापा इसे पैसे दे दो, वरना मार डलेगा।

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, विवाहिता की डेड बॉडी घर के भीतर फंदे पर लड़की मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम के पहुंचने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। संभल जिले में गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव अटौरी निवासी फूल सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। फूल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी की शादी करीब 3 साल पहले मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में भोला सिंह की मिलक में रहने वाले नीलकमल के साथ की थी। आरोप है की शादी के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए पप्रताड़ित करते थे,
फूल सिंह ने इंडियन टीवी न्यूज़ को बताया कि सोमवार को सुबह में भी बेटी ने उन्हें फोन किया था, उसने फोन करके कहा था कि ससुराल वाले लगातार पैसों की डिमांड कर रहे हैं, पैसे नहीं दिए तो उसे मार डालेंगे,बेटी की इस काल के कुछ देर बाद ही फूल सिंह के पास बेटी के सुसाइड करने की सूचना पहुंची। उन्होंने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है,बल्कि उसे मार कर फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है, फूल सिंह ने रूबी के पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट

Leave a Comment