खबर मुरादाबाद से,
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ने प्रदूषण फैलाने वाली दो अवैध पीतल भट्टीयों को किया सील।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने दो अवैध पीतल भट्ठियों को सील किया है। दोनों पीतल भट्टीयां का शहर के रिहाई की इलाकों में चल रही थी। इन अवैध पीतल भट्ठियों पर कार्रवाई से पीतल कारीगरों में हड़कंप मचा हुआ है, शहर में ज्यादातर पीतल भट्ठियां कोयले से ही ऑपरेट हो रही है, जो हवा में जहर घोल रही है, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर महेंद्र सिंह ने इंडियन टीवी न्यूज़ को बताया कि इस कार्यवाही में आरटीओ, नगर निगम और बिजली विभाग को भी शामिल किया गया है। बरवालान इलाके में चल रही दो अवैध भट्टीयों को टीम ने सील कर दिया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि भट्ठियों से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा था। उन्होंने बताया कि आगे भी यह सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा और अवैध भट्ठियों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में पुलिस भी मौजूद रही लाल बाग में भी टीम ने जांच की लेकिन वहां फिलहाल वहां किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट