गजरौला थानेदार कर रहे अनुशासनहीनता, राजकीय आवास नहीं किया खाली, एडीएम ने एसपी को लिखा पत्र

खबर मुरादाबाद से,

गजरौला थानेदार कर रहे अनुशासनहीनता, राजकीय आवास नहीं किया खाली, एडीएम ने एसपी को लिखा पत्र।

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। अमरोहा में एक थाना प्रभारी द्वारा शासन आदेश की अवहेलना का मामला सामने आया है। गजरौला थाने के थानेदार सनोज प्रताप सिंह अपनी तैनाती स्थल पर उपलब्ध आवासीय सुविधा का उपयोग न कर अमरोहा स्थित राजकीय आवास में रह रहे हैं। शासन आदेश के अनुसार अधिकारियों को अपने तैनाती के मुख्यालय पर ही निवास करना जरूरी है। डीएम के निर्देश पर एडीएम ने थानेदार का अमरोहा स्थित सरकारी आवास आवंटन से पहले निरस्त कर दिया था, 17 जनवरी को एक सप्ताह के भीतर आवास खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन थानेदार ने इस आदेश की अवेहलना की। इस पर एडीएम बृजेश त्रिपाठी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को पत्र लिखकर थानेदार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, एडीएम ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है, कि थानेदार द्वारा न केवल शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है, उन्होंने थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल आवास खाली कराने के अनुशंसा की है।

मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।

Leave a Comment