
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
18 एवं 19 मार्च को कर्जन ग्राउंड में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय पीएमएफएमई( PMFME) महोत्सव का होगा आयोजन
हजारीबाग : दिनांक 18 एवं 19 मार्च 2025 को स्थानीय कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केंद्र, हजारीबाग के तत्वाधान में माननीय मंत्री उद्योग
श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,झारखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में प्रमंडल स्तरीय पीएमएफएमई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हजारीबाग के अलावा झारखंड के 14 जिला की भागीदारी होगी। इन जिला से पीएमएफएमई के अंतर्गत वित्त पोषित इकाइयों के उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।