
महाशिवरात्रि के दिन इचाक में हुई हिंसा का मुद्दा विधानसभा में उठाया
हजारीबाग/बरकट्ठा/इचाक: बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव महाशिवरात्रि के दिन इचाक में हुई हिंसा का मुद्दा विधानसभा में उठाया इन झड़पों के संबंध में निष्पक्ष एवं गहन जांच कराए जाने की मांग की। महाशिवरात्रि के दौरान धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में बुधवार को कई लोग घायल हो गए थे। विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि बुधवार की घटना में कई मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को हस्तक्षेप कर वहां शांति बहाल करनी चाहिए। इसके अलावा, मंत्री इरफान अंसारी को भाजपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’
इस घटना को लेकर अब भी तनाव बरकरार है। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में कैंप कर रहे हैं। यह मामला विधायक अमित कुमार यादव जी द्वारा एवं अन्य मा० विधायकों ने झारखंड विधानसभा में प्रमुखता से उठाया।
जिसके पश्चात झारखंड के मा० राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जी ने महाशिवरात्रि पर इचाक में हुई हिंसा की घटनाओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके पास इन घटनाओं से जुड़ी सूचनाएं पहुंची हैं। इस मामले में सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।
राज्यपाल गंगवार ने सीएम सोरेन के साथ चर्चा के दौरान राज्य में पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल एरिया) एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने सीएम से कहा कि इस एक्ट की नियमावली शीघ्र गठित करने की दिशा में कदम उठाएं।