
संविधान रक्षक अभियान के तहत जनचौपाल लगाकर कांग्रेसियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। घोरावल ब्लाक के परासी गांव में वृहस्पतिवार को संविधान रक्षक अभियान के तहत कांग्रेसियों ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को उनके अधिकार, कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि संविधान के तहत प्राप्त आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी कटिवद्ध है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है। कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी लोगों के हित की बात करते हैं। न्याय पंचायत अध्यक्ष परासी दूवे बुल्लू कोल ने कहा कि दलितों का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं छीना है। वावा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा जो संविधान बनाया गया है, उस संविधान की पूजा हम सब करते हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा दलितों के साथ खड़ी रहती है। इस मौके पर श्रीकांत मिश्रा, दुलारी भारती, शिला भारती, रंगीता भारती, उर्मिला देवी, रियाजुल हसन, जोखन भारती, जगजीवन भारती, रामविलाश भारती, वनारसी आदि मौजूद रहे।